हाल ही में एप्पल ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन एक्स लॉन्च किया था जिसकी कीमत 999 डॉलर (लगभग 65400 रुपये ) मगर क्या आप जानते हैं कि एप्पल एक्स का फेस रिकग्निजेशन सॉफ्टवेयर बच्चो के चेहरे को सपोर्ट नहीं कर रहा है। यह समस्या 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ आ रही है। बुधवार को एप्पल ने एक मीमो जारी करके कहा कि फेस आईडी टेक्नोलॉजी में बच्चों के चेहरे पहचानने में कुछ समस्याएं आ सकती हैं क्योंकि अभी इसका फेस आईडी फीचर पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाया है।
एप्पल आईफोन X में कंपनी ने 5.8 इंच की सुपर रेटीना एज-टू-एज डिस्प्ले दी है। यह फोन 458 पीपीआई के साथ आएगा। मालूम हो कि यह अब तक का सबसे ज्यादा पिक्सल वाला आईफोन है। पहली बार कंपनी ने ओएलईडी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। फोन में एचडीआर डिस्प्ले डॉल्बी साउंड का इस्तेमाल किया गया है।
यूजर को आईफोन X में फेस रिकॉग्निशन फीचर भी मिलता है। इसका मतलब यूजर इसे अपने चेहरे से अपलॉक कर सकेंगे। ग्लास टच के साथ लॉन्च हुए आईफोन X को 64 जीबी और 256 जीबी के दो वैरिएंट में उतारा गया है।
No comments:
Post a Comment